24 अप्रैल राष्टीय पंचायत दिवस की शुभकामनाएं देते स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी कहते है कि..
ग्राम विकास और कारज को
गठित है ग्राम पंचायत।
घरेलू समाज न्याय को
अधिकार है ग्राम पंचायत।।
साम्प्रदायिक नहीं हो हिंसा
ना हो जातिगत बैर।
एकता रहे समाज मे
पंच न्याय करें गांव में ठहर।।
पोखर तालाब स्वच्छ रहें
जल निकासी का हो साधन।
सबका विकास सबका साथ हो
देश इकाई गांव आये न बाँधन।।
वृक्ष लगाए घर गांव गांव
यो मिले सभी को गहरी छांव।
पक्षी बढ़े और बढ़ाये शोभा
हर पर्व गर्व हो गांव गांव।।
बिजली व्यवस्था सुचारू हो
सरकारी अधिकारी नियंत्रित हो।
प्रशासन प्रताड़ित न करें व्यर्थ
शौचालय स्वच्छ क्रमन्त्रित हो।।
सरकारी नियम प्रचारित हो
न्याय नियम सहज पारित हो।
प्राथमिक शिक्षा जन बच्चा पाए
ग्राम सुविधा नई विचारित हो।।
गांव देश का मूलाधार
गांव देश सुदृढ़ता सार।
गांव खुशहाल तो देश सुखी
गांव नीव हर मनुष्य आधार।।
मन्दिर मस्जिद गुरूद्धारे प्यारे
हर जाति समुदाय निज मान हो।
पंचायत स्थान बन गांव में
वृद्धों से नवपीढ़ी परम्परा ज्ञान हो।।
पंचायत राज्य आवश्यक अंग
पंचायत देश विकास अभंग।
पंचायत प्राथमिक न्याय उपचार
पंचायत दिवस मनाओं सब संग।।
स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी
जय सत्य ॐ सिद्धायै नमः
Www.satyasmeemission.org