लाला लाजपत राय जयंती 28 जनवरी ज्ञान कविता

लाला लाजपत राय जयंती 28 जनवरी ज्ञान कविता

इन महापुरुष जयंती पर इनके महान चरित्र का वर्णन करते स्वामी सत्येन्द्र सत्यसाहिब जी अपनी ज्ञान कविता के माध्यम से जनसंदेश देते कहते है कि,

लाला लाजपत राय जन्म 28 जनवरी 1865 को हुआ था और इनकी मृत्यु: 17 नवम्बर 1928 को हुई थी।ये भारत के एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे। इन्हें पंजाब केसरी भी कहा जाता है। इन्होंने पंजाब नैशनल बैंक और लक्ष्मी बीमा कम्पनी की स्थापना भी की थी। ये भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में गरम दल के तीन प्रमुख नेताओं लाल(लाला लाजपतराय)-बाल(बाल गंगाधर तिलक)-पाल(विपिन चन्द्र पाल) में से एक थे। सन् 1928 में इन्होंने साइमन कमीशन के विरुद्ध एक प्रदर्शन में हिस्सा लिया, जिसके दौरान हुए लाठी-चार्ज में ये बुरी तरह से घायल हो गये और अन्ततः 17 नवम्बर सन् 1928 को इनकी महान आत्मा ने पार्थिव देह त्याग दी।

लाला लाजपत राय जयंती 28 जनवरी ज्ञान कविता

स्वतंत्र भारत की पृष्ठभूमि में
एक नाम आहुति है महादान।
लाला लाजपतराय कट्टर हिंदू
ये गर्मदल प्रमुख नेता महान।।
सिर पर पगड़ी मूंछे गर्वित
ज्ञानमयी व्रतधारी मुख।
समझौता केवल सच्च सैद्धांतिक
हिंदी भाषा प्रचारक प्रमुख।।
आर्य समाज और उसकी शिक्षा
एंग्लो वैदिक विद्यालय रूपी प्रसार किया।
हिंदी प्रसार सभी जगहां हो
हस्ताक्षर अभियान सम्पूर्ण देश किया।।
देश स्वाधीनता मुख्य नारा
साइमन कमीशन वापस जाओ।
स्वतंत्र कराकर रहें हम भारत
राष्ट्र गीत स्वतंत्रता सब गाओ।।
चोट लगी लाठीचार्ज में
हुई इसी चोट लग प्राणहानी।
मेरी हर चोट ब्रिटिश सरकार के
ताबूत में जड़ेगी कील ढहनी।।
आजाद भगत सुख राज उग्र हो
लिया बदला सांडर्स को मार।
चढ़े फांसी जय भारत कह नारा
अर्पित इस महापुरुष श्रद्धांजलि कर हार।।
बीस साल बाद इन बलदानी
मिटा अंधेरा भारत देश।
हुआ स्वतंत्र का उदय सवेरा
लाला जी प्रयत्न हुआ सफल विशेष।।
सीखों इन महापुरुष कथन से
अतीत त्याग जियो वर्तमान।
नेता बनो बढ आगे जन के
सत्य सिद्धांत को दे निज प्रान।।
आओ मनाये लाला जी जयंती
उनके चलकर सच्च के पथ।
नमन करें और अपनाये ज्ञान को
प्रभात करें अपने देश बन भक्त।।

जय सत्य ॐ सिद्धायै नमः
स्वामी सत्येन्द्र सत्यसाहिब जी
Www.satyasmeemission.org

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Scroll to Top