नष्ट हो रहे युवाओं के लिए राष्टीय अपील-बॉडीबिल्डिंग में ड्रग्स के व्यापार पर हो रोक ओर नियंत्रण,कैसे जाने,,
इस विषय को समाज और प्रशासन में उठा रहे है,स्वामी सत्येन्द्र सत्यसाहिब जी,,,
चारों ओर स्वास्थ को चरम पर ले जाने के लिए बॉडीबिल्डिंग ओर उसके लिए महंगे या सामान्य जिमों में जाने की सुबह दोपहर शाम रात्रि तक जोश के साथ होड़ लगी है।बॉडीबिल्डिंग के पोस्टरों में भयंकर शरीर लिए अनेक बॉडीबिल्डर्स के बाइसेप्स ट्राइसेप्स बेक सोल्डर एट्स एप से भरे पेट बिग से बिग साइज की थाई की मसलसों के पोज़िंगस की भरमार होती है,फिल्मों में भी अनेक एक्ट्स ओर एक्ट्रेस अपनी जीरो फिगर्स ओर गुड़ मसलसों से भरे शरीर का प्रदर्शन कर बॉडीबिल्डिंग को प्रोत्साहित करते है।परिणाम नए युवा जिमों में जाकर उनके जैसी बॉडी बनाने को दिन रात्र महनत करते है और जब जल्दी बॉडी बनने का मनचाहा रिजल्ट नहीं मिलता है तो,वहां के कोचों से जल्दी बॉडी बनाने का फार्मूला पूछते है। तब शुरू होता है ड्रग्स का अंदरूनी महंगा व्यापार। जिसके जाल से युवा जब निकलते है,जब वे ड्रग्स ओर महगें प्रोटीन्स के डिब्बे के डिब्बे ओर एनर्जी गेनर कैप्सूल्स ओर इंगजेक्शन लगवाकर ओर प्रोडक्ट्स खाकर अपना स्वास्थ इस कदर खराब कर लेते है कि,फिर डॉक्टरों के यहां इलाज होता है।इस सम्बंध में अनेक बोडीबिल्डर्स जल्दी भरी जवानी में ही मर गए है।और इधर अभी हमारे देश भारत मे फिजीकल साइंस के उच्चतर लेवल के फिजीकल इंस्ट्रक्टर बहुत ही कम है,जो है,वे अपने किसी खेल प्रतिभा के साथ साथ फिजीकल कोर्स किये है,जो बहुत ऊंचे स्तर का शारारिक ज्ञान नहीं रखते है। और इधर जिमों को व्यवसायिकता का साधन बन चुके लोग अपने जिमों पर,कुछ पूर्व बोडीबिल्डर्स ओर अधिकतर थोड़ी बहुत एक्सरसाइज किये हुए अधकच्चे कथित बोडीबिल्डर्स ट्रेनर्स की भरमार है,जो अपने अधकच्चे ज्ञान से नए युवाओं को ड्रग्स से बॉडीबिल्डिंग के दलदल में फंसा कर सत्यानाश करा डाल देते है।
हर कोई हर्बल्स ओर नेचुरल्स यानी प्राकर्तिक डाइट्स खाने पर जोर दे रहा है।पर इस सबसे कोई विशेष लाभ नही हो रहा है,नाही योगासन उस सम्बन्ध में विशेष लाभ देते दिखते है,योगासन बॉडी नहीं बनाता है,वो स्वस्थ रखता ओर सामान्य प्राकृतिक स्वस्थ शरीर को देता है,पर उन्हें तो चाहिए, शरीर की बड़ी से लेकर छोटी मांसपेशियों से उभरती मचलती हुई मछलियों से भरा शरीर,,,तो वो तो इस योगासन आदि से इतना नहीं मिलता है,जितना कि जल्दी से जल्दी उन्हें चाहिए।चूंकि नए युवाओं में धैर्य की बहुत कमी होने से जल्दी शरीर बनाने के चक्कर मे अपने स्वास्थ्य का नेचुरल्स को नही अपना कर इन ड्रग्सों के खाने से बॉडी फिजिक बनाने में फंस जाते है।


इस सबन्ध में सोशल मीडिया में छपी खबर देखें:-
बॉडीबिल्डिंग की दुनिया में जबरदस्त शोहरत और कामयाबी हासिल करने वाले रिच पियाना की 25 अगस्त 2017 को मौत हो गई थी। पियाना की मौत की वजह को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रहीं। माना जा रहा है कि स्टेरॉइड्स और ड्रग्स का ज्यादा इस्तेमाल ही उनकी मौक का कारण हो सकता है। वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इशारा हार्ट की बीमारी और लिवर के साइज का बढ़ना बताया गया है। लेकिन इसी बीच पियाना द्वारा स्टेरॉइड्स के इस्तेमाल को लेकर कई तरह की बातें सामने आई हैं।

45 साल के पियाना के घर पर कथित तौर पर एक पाउडर पदार्थ पाया गया है। डेथ रिपोर्ट के मुताबिक, यह पाउडर पियाना का प्री-वर्कआउट पाउडर था जिसे वह कथित तौर पर नाक से सूंघकर लिया करते थे। बताया जा रहा है कि यह पाउडर उनका प्री-वर्कआउट सप्लीमेंट था। अमूमन सभी बॉडी बिल्डर्स प्री-वर्कआउट सप्लीमेंट्स लेते हैं ताकि उन्हें ज्यादा एनर्जी मिल सके। एक वेबसाइट drugabuse.gov के मुताबिक स्टेरॉइड्स के इस्तेमाल से कई साइड इफेक्ट्स होने का खतरा बना रहता है। इनमें स्किन प्रॉब्लम्स, पुरुषों में ब्रेस्ट का बढ़ना, हार्ट अटैक और लिवर कैंसर जैसी बीमारियां हैं। (Photo Source: Social Media)
इस सबन्ध में भारत मे भी एक बॉडीबिल्डर की अकस्मात निधन की सोशल मीडिया की छपी खबर देखे:-

नेशनल बॉडी बिल्डर सतनाम खटड़ा का निधन हो गया है। उनकी मौत की खबर कोच रोहिश खैहरा ने सोशल मीडिया के जरिये दी। मिली जानकारी के अनुसार सतनाम खटड़ा का शनिवार को दिल का दौरा पड़ा था जिससे उनका निधन हुआ वह 31 साल के थे। उनके प्रशंसक और फिटनेस इंडस्ट्री से जुड़े लोग सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैन पेज लोग उनके निधन की खबर पाकर शोक व्यक्त कर रहे हैं।
यो मेरा सरकार से प्रशासन से अनुरोध है कि,इस सम्बंध में शहरों में जो उनके सरकारी ड्रग्स ओर फुड्स कंट्रोल अधिकारी है,उन्हें आदेश दें कि,वे सभी जिमों में जाकर चेक करें कि कौन बोडीबिल्डर्स ड्रग ले रहे है और कौन नहीं।ओर साथ ही सभी बोडीबिल्डिंग प्रतियोगिताओं में भी जाकर अपनी चेकिंग करें और तब अपने ड्रग्स मुक्ति के प्रमाणित प्रमाणपत्र के अंतर्गत प्रतियोगिताओं को करने की आज्ञा दे और पकड़ में आने पर कठोर कार्यवाही भी करें।
तभी सच्चे रूप में ही प्राकर्तिक खाने से-जैसे कि,दूध घी बादाम मेवा जैसे नेचुरल्स खाने से शरीर बनाने वाले बोडीबिल्डर्स कि ओर ऐसे स्वस्थ भरे नेचुरल्स बोडीबिल्डिंगस प्रतियोगिताओं को बढ़ावा मिलेगा और सभी युवा स्वस्थ व दीर्घायु रहेंगे।राष्ट्र को स्वस्थ युवा मिलेंगे जो भविष्य की स्वस्थ पीढ़ी बनेगी।
बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में जो बॉडीबिल्डिंग की प्रतियोगिताएं होती है,उनमे बिन ड्रग्स खाये नेचुरल्स खाने से बनी बॉडी का सही प्रदर्शन होगा और युवा सही स्वास्थ भरे शरीर से विजेता बनेंगे ओर अन्यो को भी इस ओर प्रोत्साहित करेंगे।
इसे अधिक से शेयर्स करें और खुद भी इस बात पर अमल करें।
जय सत्य ॐ सिद्धायै नमः
स्वामी सत्येन्द्र सत्यसाहिब जी
Www.satyasmeemission.org