क्या कोरोना वायरस का अयोध्या में राम मंदिर बनने के फैसले की बाद कि, भक्तों के राम विजय पर फिर कोई आसुरी विध्न रूपी विपदा का संकेत है?किसकी विजय होगी और कब?जरा देखें तो,,इन तथ्यों को-

!!फिर अधर में लटके राम,उन्हें कब मिलेगा कोरोना से आराम!!

क्या राम या कोरोना होगा निष्काम ?
सुप्रीम कोर्ट से पहले इस मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 2010 में अपना फैसला सुनाया था। 30 सितंबर, 2010 को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 2.77 एकड़ जमीन का बंटवारा कर दिया गया था। कोर्ट ने यह जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और रामलला विराजमान के बीच जमीन बराबर बांटने का आदेश दिया था।हाई कोर्ट के इस फैसले को चुनौती दी गई थी, जिस पर लंबी सुनवाई के बाद शनिवार 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया और विवादित जमीन रामलला को देने का आदेश दिया।
ये हुआ राम मंदिर बनने के रास्ता साफ और फिर आयी राम मंदिर ट्रस्ट बनाकर के,राम मंदिर बनाने की तिथि की घोषणा-
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आज श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक होने वाली है। इस बैठक में राम मंदिर निर्माण के शुभारंभ के लिए अगले दो महीनों में आने वाले चार सबसे शुभ मुहूर्त पर विचार किया जाएगा।ट्रस्ट के सूत्रों के मुताबिक, वर्ष प्रतिपदा, श्रीरामनवमी, अक्षयतृतीया और हनुमान जयंती के मुहूर्त पर विचार किया जाएगा।
यो अभी भूमि बटाव के कारण तिथि भी निश्चित नहीं हुई है,,
ओर इधर कोरोना का पूरा प्रकोप तांडव मचा रहा है।
ये कोरोनवायरस (2019-nCoV) के संक्रमण का पहला केस मध्य चीन के वुहान शहर में 1 दिसम्बर 2019 को हुई।
ओर 3 जनवरी 2020 को, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने प्रकोप को अंतरराष्ट्रीय चिंता का एक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करने के खिलाफ फैसला किया।जो अभी तक सम्पूर्ण विश्व में लागू है।
ओर इधर राम नवमी आने वाली है,2 अप्रैल 2020 को,,

ओरवैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए समूचे देश को लॉकडाउन करने से श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण की तैयारी को झटका लगा है। अब 4 अप्रैल को होने वाली श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक को स्थगित करने की तैयारी है, जल्द ही इसकी अधिकृत घोषणा होगी।
इसी बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गर्भगृह में भूमिपूजन की तिथि तय होनी थी। इसी के साथ सेवानिवृत्त शीर्ष आईएएस नृपेंद्र मिश्र की अगुवाई में निर्माण कार्य शुरू होना था।

तो क्या,आने वाले समय में भगवान के मंदिर की नींव रखते ही, कोरोना की समाप्ति हो जाएगी या ओर टलेगा राम मंदिर आयोजन,यानी फिर से राम और राक्षस कोरोना जंग शुरू??
14 अप्रैल 2020 तक तो देश भर में लॉक डाउन है ही ओर स्थिति अभी विशेष नियंत्रण में होते होते फिर बेकाबू हो जाती है।

ओर ये लॉक डाउन की तरह की छोटी या बड़ी घोषणा भी फिर से लागू होने के योग अधिक है।

यो या राम नवमी या अन्य तिथि भी कोरोना के कारण विशेष उत्सव मनाने की जगहां,केवल सामान्य रहेगी और फिर कोई नई तिथि घोषित होगी,यानी खुद राम जी के मन्दिर विषय पर कोरोना राक्षस का विध्न भारी पड़ने वाला है?
तब क्या होगा आगे,,

अब ये ईश्वर राम और शैतान कोरोना के बीच के युद्ध के साथ साथ बड़ी आस्था भक्ति की विजय का भी बहुत विकट बड़ा प्रश्न बना है।

क्या राम या कोरोना होगा निष्काम?
क्या राम पड़ेंगे कोरोना पर कितने समय बाद भारी कब होगा राम भक्त आभारी??

अगले लेख में बताता हूं,इसका सच्च उत्तर,,

जय सत्य ॐ सिद्धायै नमः
स्वामी सत्येन्द्र सत्यसाहिब जी
Www.satyasmeemission.org

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Scroll to Top