आगामी सभी वर्ष में बनेंगे,ऑनलाइन धर्म कोर्स,ऑनलाइन राजनीतिक सभाएं,ऑनलाइन धार्मिक सत्संग आदि,,जिनसे होगा,सीधा-सीधा सभी जनसमूह सहित सरकार को भी बहुत प्रतिशत लाभ,,कैसे,, बता रहें है,स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी,,

आगामी सभी वर्ष में बनेंगे,ऑनलाइन धर्म कोर्स,ऑनलाइन राजनीतिक सभाएं,ऑनलाइन धार्मिक सत्संग आदि,,जिनसे होगा,सीधा-सीधा सभी जनसमूह सहित सरकार को भी बहुत प्रतिशत लाभ,,कैसे,,
बता रहें है,स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी,,

कोरोना महामारी आदि के चलते,आने वाले समय मे,सभी धार्मिक सत्संगों व मंदिरों तथा विवाह समारोह और राजनीतिक संगठनों की रैलियों के आयोजनों में जो भक्तों की और परिजनों की तथा जनसाधारणों की अपार भीड़ पर प्रतिबंध लग गया है और जो इन सब आयोजनों पर लोगों के समूह की छूट लिमिटेड होगी,वो पर्याप्त नही होगी,यो अब सभी सामान्य भक्तों व ज्योतिषियों व छोटे बड़े गुरुओं की दैनिक गद्दियाँ में भक्तो की भीड़ पर बहुत कुछ अंकुश लगेगा,,
तथा शहरों व गांवों में जो अचानक इन कारणों से भीड़ इकट्ठी होने से अव्यवस्था फ़ैल जाती थी और प्रशासन को बड़ी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था और सरकारी धन खर्च होता था,वो सब रुक जाएगा,साथ ही अनावश्यक और कष्टदायी शोर शराबा,सड़क जाम,स्कूल कॉलेज आदि के ग्राउंड आदि की अव्यवस्था फैलाने वाला दुरुपयोग भी बन्द होगा।
साथ ही इस ऑनलाइन व्यवस्था के बढ़ने से सभी धार्मिक कार्यो व दैविक दर्शनों आदि ऑनलाइन होते जाएंगे,क्योकि ये कोरोना या अन्य छुआछूत की बीमारियां बढ़ेंगी,जो समय समय पर भयंकर प्रकोप दिखाएंगी,,
इस ऑनलाइन व्यवसाय की व्रद्धि से,बहुत से लाभ भी है तो बहुत सी हानि भी है,जो धार्मिक शोषण होता है और जो धार्मिक धन का अपव्यय होता है,वो रुकेगा ओर जो धर्म की आड में वोटिंग पॉवर का खेल है,वो बहुत हद तक रुकेगा,साथ ही अनेक मिलावटी व्यवसायी को मिलावटी सामान बेचने की हानि होगी,ओर छोटे व्यवसायियों को हानि होगी।पर आगामी समय के स्तर पर लाभ अधिक है।कुछ परिवर्तन से हानि भी होती है,लाभ भी,,
तो,इसलिए सभी क्षेत्रों में ऑनलाइन व्यवसाय की ही व्रद्धि होगी,साथ ही सरकार को भी,इस इंटरनेट व्यवसाय के माध्यम से, ऐसे धार्मिक क्षेत्रों के सीधे भक्ति रूपी व्यवसायिक कार्यों से और ऐसे ही राजनीतिक व सामाजिक तथा व्यवसायिक क्षेत्रों के कार्यो से बहुत कुछ प्रतिशत धन का लाभ प्राप्त होगा।
तो आगामी समय ऑनलाइन व्यवसाय का ही है।
और यहां सत्य ॐ सिद्धाश्रम में भी, न ही हर ज्ञानवर्द्धि चाहने वाला जिज्ञासु भक्तजन नित्य या साप्ताहिक होकर सामूहिक भक्त लोगों के बीच में बैठकर किसी भी संक्रमणमीत होने के भय से आश्रम आ पायेगा और गुरुजी भी सभी जिज्ञासुओं को अलग अलग रेहीक्रियायोग का व पफ़स्सि व्यायाम का ज्ञान अभ्यास आदि उपदेश भी नहीं दे सकेंगे।
इसलिए आप सभी भक्त जन सत्यास्मि मिशन के आध्यात्मिक उन्नति के सर्वोच्चतम विकास की महाविधि रेहीक्रियायोग के साथ साथ सभी प्रकार के सम्पूर्ण स्वास्थ्यवर्द्धक प्राचीन भारतीय व्यायाम पद्धति पफ़स्सि व्यायाम योग को क्रमबद्ध तरीके से सीखने को हमारे ऑनलाइन प्रोग्राम से जुड़े और सम्पूर्ण लाभ पाएं।
तो,आज ओर अभी जुड़े नीचे दिए गए ऑनलाइन वीडियो पर,ओर ज्ञानवर्द्धक व स्वास्थ्यवर्द्धक जानकारी पाएं,,


https://youtu.be/fD1nzBxItMY

https://youtu.be/XhmCTUvjhgA

जय सत्य ॐ सिद्धायै नमः
स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी
Www.satyasmeemission.org

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Scroll to Top