iAF ने पुलवामा हमले का बदला लिया:-आज सुबह 3.30 बजे इंडियन फाइटर जेट पाकिस्तान में 50 किमी के अंदर तक घुसे और आतंकियों के ठिकाने कर दिए तबाह..इस पर स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी अपनी कविता कह रहे हैं….
उड़े जेट भारत के सैन्य
जा घुसे पाक की सीमा।
उड़ा दिए आतंकी अड्डे
मिटा आतंक बनाकर कीमा।।
ले लिया यो बदला अपने वीर
दुश्मन का जिस्म रूह संग चीर।
मिटा दिए मंसूबे उनके
यो पोछी शहीद परिजन नीर।।
एक के बदले अनेक मारकर
दहशतगर्दों में दहशत फैलायी।
कम कभी भारत न समझों
दुश्मन दे दी बम्ब बिदाई।।
जेहादी जाते जहन्नुम को
मांगते तौबा खुदा गुनाह।
आसमानी गाज़ ऐसी गिरी
जा मिले गर्त ए गाह।।
शाबाश देश की सेना
मुबारक़ सभी का कहना।
दिखा दिया कहा जो करके
जय हिन्द जवान जय सेना।।
स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी
Wwe.satyasmeemission. org