30 सितंबर 2020 पूर्णिमा व्रत 🙌🌝🙌के विषय मे सूचना:-
अधिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 30 सितंबर 2020 दिन बुधवार को देर रात में 12 बजकर 25 मिनट से हो रहा है, जो अगले दिन 01 अक्टूबर गुरुवार को देर रात 02 बजकर 34 मिनट तक रहेगी। इस तिथि को सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है। राहुकाल दोपहर 01 बजकर 39 मिनट से दोपहर 03 बजकर 09 मिनट तक रहेगा।
यो सभी भक्त,,आज शाम के पौने आठ बजे से अपनी अखण्ड ज्योत जलाकर अगले दिन की मध्य रात्रि तक पूरी होने दे और अपना गुरुमंत्र इष्ट जप ओर रेहीक्रियायोग का तप तथा जो बने वो दान करें।
जय सत्य ॐ सिद्धायै नमः
स्वामी सत्येन्द्र सत्यसाहिब जी
Www.satyasmeemission.org