न्यायिक अधिकार मांग सूचना:-
यूटीयूब पर केवल प्रमाणिक ओर उस डाले गए विषय के अधिकृत व्यक्ति ही अपनी अनुभव सिद्ध वीडियो डाले, न कि जो उस विषय का न तो जानने वाला है,न सन्यासी या योगी या वैद्य तंत्राचार्यो प्रमाणिक संस्थान से योग अध्यापक या डॉक्टरेट किया या पीचडी किये उस विषय का अध्यापक हो या अधिकृत फिजिकल इन्सटेक्टर व बीपीएड का उस विषय मे प्रमाणिक कोर्स आदि कोर्स किये हो,वो यूटीयूब पर अप्रमाणिक वीडियो डाल कर उस विषय के ज्ञान इच्छुक व्यक्तियों में अज्ञान फैलाकर उनका मानसिक व शारारिक ओर आर्थिक शोषण कर रहा है,इस प्रकार के भ्रमात्मक अज्ञान से हुई मानसिक व शारारिक व याद
आर्थिक हानि का जिम्मेदार कौन होगा?अतः न्यायालय से मेरा अनुरोध है,की इस प्रकार के अनाधिकृत व्यक्तियों पर न्यायिक कार्यवाही की जाए ओर यूटीयूब संस्था चेनल को इस सम्बंध में अपना कोई सकारात्मक व प्रमाणिकता भरा निर्णय जनसाधारण के हित मे मान्य करने को निर्देश दे।
प्रार्थी:-
स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी
सत्य ॐ सिद्धाश्रम शनिदेव मन्दिर कोर्ट रोड बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश भारत।