चैत्र पूर्णिमाँ व्रत की भक्ति में शक्ति के भक्तों के संग हुई सच्ची चमत्कारी कथा-4:-

चैत्र पूर्णिमाँ व्रत की भक्ति में शक्ति के भक्तों के संग हुई सच्ची चमत्कारी कथा-4:-

चैत्र पूर्णिमां को प्रेम पूर्णिमा व्रत,जो कि पतियों के द्धारा अपनी पत्नियों ओर सन्तान के सभी सुखों ओर प्रेम की प्राप्ति के लिए 19-अप्रैल 2019 दिन शुक्रवार को पांचवीं बार मनाया जाएगा,आप भी अवश्य मनाये..

ओर महावतार सत्यई पूर्णिमां का सदा सुखी रहने वाला वरदान की प्राप्ति करके,आप पर किसी भी प्रकार का ग्रह या काल,पितृ, ग्रहण,शाप आदि दोष हो,वो क्षमा होकर आपको ओर आपके परिजनों को संतान, शिक्षा,नोकरी,कर्ज से मुक्ति,स्वास्थ लाभ,उन्नति,ग्रहस्थ,विवाह सुख,शांति,वैभव,प्रेम और सदमार्ग की प्राप्ति होगी…

जय सत्य महाशक्ति सत्यई पूर्णिमाँ माता की जय..

भक्ति में शक्ति ही चमत्कार को पूर्णता प्रदान करती है, इसके कई उदाहरण मेरे सामने फलित हुए हैं,मैं शालिनी रेनू जहांगीराबाद से हूं, मैं बहुत वर्षो से सपरिवार सद्गुरु सत्य साहिबजी के सानिध्ये की कृपा दर्शन से जुडी हूँ,गुरु जी गुरु मंत्र के साथ महावतार सत्यई पूर्णिमां माता की दिव्य मूर्ति लेकर,उसकी नियमित पूजा करती हूं,ओर उन्हें खीर का भोग लगती हूं,विशेषकर पूर्णिमासी के दिन खीर का प्रसाद का देवी को भोग लगा कर,मन्दिर में जाकर भक्तों में खीर प्रसाद बांटती हूं,इसी सब भक्ति के चलते एक दिन माता सत्यई पूर्णिमा ने स्वयं मेरे ध्यान करते समय, मुझ में अपने दिव्य स्वरुप का दर्शन दे कर प्रेरणा दी कि अपने शहर जहांगीराबाद में भक्तों के कल्याण हेतु सत्यई पूर्णिमा श्री भगपीठ स्थापित कर,जिससे सभी भक्तों पूर्णिमासी के दिन ओर चारों नवरात्रि में पूजन अनुष्ठान कर सके, मैंने इस दिव्य सन्देश की आज्ञा पालन कर अपनी बड़ी दीदी श्रीमती लीना रेनु के सहयोग से जहांगीराबाद में दो जगह मूर्ति भगपीठ स्थापित करवा दी ,प्रथम ‘पथवारी आश्रम परिसर’ में श्रीभगपीठ पूर्णिमां मन्दिर के नाम से सम्पूर्ण विधि विधान के साथ और दूसरी “ननगिरि मंदिर परिसर’ जो शहर के मुख्य बाजार में स्थित है,इन दोनों श्री भगपीठों में स्त्री महंत पुजारिन भक्त श्रीमती आशा शर्मा सेवा कार्य करती हैं और गुरुदेव के निर्देशानुसार एवं मेरे यथायोग्य सहयोग से अनुष्ठान व्रत आदि संपन्न कराती हैं,इसी मनोरथ अनुष्ठान से जुडी कल्याण संस्मरण कथा है कि- पथवारी आश्रम श्री भगपीठ की महंत पुजारिन भक्त आशा शर्मा नित्ये कार्य अनुसार यज्ञ जप अनुष्ठान कर पीठ पर सेवा कार्य कर रही थी, तो वहाँ पर एक दुःख से पीड़ित स्त्री आयी और अपनी व्यथा सुनाने लगी,तो पुजारिन आशा ने गुरुदेव स्वामी सत्य साहिबजी के बारे में कहा की वहां जाकर प्रार्थना करो और यहाँ सत्य महा शक्ति सत्यई पूर्णिमा भगपीठ पर अपनी मनोकामना कहो और यथा शक्ति खीर भोग प्रसाद बांटना।
इस प्रेरणा को लेकर वो स्त्री वहां श्रीभगपीठ पर माथा टेक चली गयी।तबसे नित्य माता की ‘सत्य ॐ पूर्णिमां चालीसा” का पाठ करती हुए बीमार पति का ओपरेशन कराने चली गयी, जो की ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित था।
माँ सत्यई पूर्णिमा की महिमा से उनकी रोग से मुक्ति की असाध्य दिखाई देने वाली मनोकामना अति शीघ्र ही पूर्ण हुई और तब वहां से आकर माता प्रेम पूर्णिमां देवी के प्रति श्रद्धा और ख़ुशी पूर्वक दोनों पति पत्नी ने श्रीभग पीठ पर खीर प्रसाद का अच्छा सा भंडारा किया और ये भक्त श्रीमती मंजू, पति श्री अमित गुप्ता है।जो मोहल्ला- प्रभुदयाल जहांगीराबाद में सत्यई माँ के गुणगान सहित प्रसन्नतापूर्वक रहते है और माँ पूर्णिमां के सदा गुणगान करते है।।
श्रीभगपीठ पूर्णिमां मंदिर पथवारी आश्रम जहांगीराबाद पर प्रति वर्ष चैत्र, ज्येष्ठ,क्वार, माघ की चारों नवरात्रि को ओर प्रत्येक पूर्णमासी तथा होली दीपावली आदि विशेष पर्वों पर प.सक्षम शास्त्री व प.नवीन शास्त्री ओर प.महेश शास्त्री जी द्धारा विशेष यज्ञ ओर अनुष्ठान पाठ आदि किये जाते है,जिसमे सदूर से भक्त आकर माँ पूर्णिमां का सत्संग सुनते ओर सत्य ॐ पूर्णिमां चालीसा का ओर कलेंडर का निशुल्क वितरण व खीर प्रसाद पाते है।

जय हो माता की..
!!जय पूर्णिमाँ माता!!
!!जो तेरे दर आता!!
!!पूरी होते सभी मनोरथ!!
!!जो तेरा व्रत करता खीर चढ़ता!!

नीचे श्रीभग पीठ पूर्णिमाँ मंदिर पथवारी आश्रम जहांगीराबाद का और भक्त लीना रेनु ओर श्रीमती शालिनी का चित्र है।माँ के द्धारा इस मंदिर में हुए ओर भी श्रद्धा भक्ति के भक्तों के संग हुए चमत्कार है,जो समयानुसार कहे जाएंगे।

चैत्र पूर्णिमां को प्रेम पूर्णिमा व्रत,जो कि पतियों के द्धारा अपनी पत्नियों ओर सन्तान के सभी सुखों ओर प्रेम की प्राप्ति के लिए 19-अप्रैल 2019 दिन शुक्रवार को पांचवीं बार मनाया जाएगा,आप भी अवश्य मनाये

!!जो करें अपने परिवार से प्यार!!,
!!अवश्य मनाये व्रत इस बार!!

जय सत्य ॐ सिद्धायै नमः

Www.satyasmeemission. org

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Scroll to Top