57 साल उम्र के महायोगी स्वामी सत्येन्द्र सत्यसाहिब जी ने 1 मिंट 52 सेकेंड में बनाया 100 से अधिक 10 किलो के दो मुग्दरों को सर्किल में घुमाने का बनाया अपना विश्व रिकॉर्ड,,,

आज 2 अक्टूबर 2020 को सत्य ॐ सिद्धाश्रम बुलन्दशहर में पफ़स्सि व्यायाम पद्धति के ओर रेहि क्रियायोग ओर सत्यास्मि मिशन के संथापक 57 साल उम्र के महायोगी स्वामी सत्येन्द्र सत्यसाहिब जी ने 1मिंट 52 सेकेंड में 100 से अधिक यानी 106 बार 10 किलो के दो मुग्दरों को सर्किल में घुमाने का बनाया अपना विश्व रिकॉर्ड बनाया।जो कि इस उम्र और मुग्दर की इस स्टाइल यानी करने के तरीके में अभी तक किसी का वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं है।इस प्रकार के व्यायाम कला के प्रदर्शन से भारतीय प्राचीन मुग्दर व्यायाम कला को आज के नवयुवकों में करने का प्रोत्साहन मिलता है।इसी संदर्भ में स्वामी सत्येन्द्र जी ने पफ़स्सि मुग्दर प्रतियोगिता का ऑल इंडिया मुग्दर कम्पटीशन(AIMC) आयोजन ऑनलाइन इंस्टाग्रान पर 10 हजार रुपये का पुरुषकार के साथ प्रारम्भ किया हुआ है,जिसमें एंट्री करने की अंतिम तिथि 14 नवम्बर 2020 दीपावली के दिन तक है।इस सम्बन्धित पूरी जानकारी इस लिंक पर आप प्राप्त कर सकते है।

जय सत्य ॐ सिद्धायै नमः
Www.satyasmeemission.org