No comments yet

वेक्सिनिकरण की आवश्यकता को दर्शाते दबाबों के विपक्ष में चल रहे की- स्वेच्छिता अनिवार्य है-इस जनजागृति आंदोलन के कुछ प्रश्न उत्तर पर समर्थित समाधान व सफलता सम्बन्धित महत्त्वपूर्ण बिंदु।

वेक्सिनिकरण की आवश्यकता को दर्शाते दबाबों के विपक्ष में चल रहे की- स्वेच्छिता अनिवार्य है-इस जनजागृति आंदोलन के कुछ प्रश्न उत्तर पर समर्थित समाधान व सफलता सम्बन्धित महत्त्वपूर्ण बिंदु।

इस विषय मे बता रहे है,स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी
,
1-क्या केवल अवेयरनेस से काम चल जाएगा?
कोई सामान्य व्यक्ति जिसने कोई पुलिस एक्शन का कभी सामना ही नहीं किया हो,वो कभी कोर्ट और वकील के पास नहीं गया हो,तो वो कैसे जिला वकील की कोर्ट केस फीस,फिर हाईकोर्ट वकील की कोर्ट केस फीस आदि को देगा।
ओर जब उसके आसपास के लगभग लोगो वेक्सिनिकरण करा चुके होंगे या है,तो वो तो वेक्सिनिकरण कराने वाली आयी टीम के सामने उस समय उसका पक्ष लेंगे नहीं,तब कैसे,ये साहस होगा, मानो उसे अवेयरनेस से ये नॉलेज तो है,की वेक्सिनिकरण ठीक नहीं है।
2-क्या जो इस वेक्सिनिकरण के विपक्ष में जनजागृति आंदोलन चला रहे है,चाहे पत्रकार हो या इससे जुड़े लोग,उन्होंने खुद वेक्सिनिकरण कराया या नहीं,ये कहीं नही कहते या लिखा है,बस वेक्सिनिकरण की हानियों को ही बताया है,यदि वेक्सिनिकरण खुद ने नहीं कराया,वो बोले तो,इन आंदोलनों से जुड़ने वसले जन साधारण को विश्वास में स्वयं भी लेता है।

इस सम्बन्धित यदि ये या ऐसा कुछ समाधान हो तभी कुछ सम्भव होगा:-

यो अवेयरनेस टीम वालो को,अपनी ओर से इस सम्बन्धित कोर्ट केस कैसे करे,उसकी एप्लिकेशन किस लेंग्वेज में हो,या इनके माध्यम से उपलब्ध कराई जाए,या सबसे उत्तम तो, ये खुद का अपना ही एक वकील खड़ा करें,जिसके माध्यम से पीड़ित व्यक्ति के भेजे कागजों पर कार्यवाही करें,या उस व्यक्ति के जिले में,उस सम्बन्धित कोन वकील होगा, जो खुद भी वेक्सिनिकरण नहीं किये हो और इसके विरोध में हो,उसे इस कोर्ट के कार्य के लिए,व्यक्ति को बताया जाए,या उचित फीस आदि ले कर,सीधा उसके साइन ओर पते आदि को पूरा करके,कोर्ट केस डाल दिया जाए,ताकि उस व्यक्ति को बस फीस देनी व जो कागज चाहिए वो देगा,,,ओर बाकी सब कार्यवाही अवेयरनेस टीम ही करे,

तब होगी सही से इस वेक्सिनिकरण के खिलाफ विशाल स्तर पर सामाजिक आंदोलन कारवाही,जो रोकेगी ये सब मनचाहा शोषण,

अन्यथा ये सब कुछ केवल नॉलेजबाजी होकर,सही कह रहे है,नामक डायलॉग बनकर केवल ग्लब्जऊआ ही सिद्ध होगा।

यो इसका इन सब तथ्यों पर तुरन्त विचार किया गया हो तो,वो बताये,अन्यथा ऐसा कुछ और सफलता भरा समाधान करें।

जय सत्य ॐ सिद्धायै नमः
स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी
Www.satyasmeemission.org

Post a comment