No comments yet

NATIONAL THANK GOD IT’S MONDAY DAY First Monday in January पर ज्ञान कविता

NATIONAL THANK GOD IT’S MONDAY DAY First Monday in January पर ज्ञान कविता

नेशनल थैंक गॉड इट्स मंडे डे जनवरी के पहले सोमवार पर ज्ञानकविता

इस दिवस पर स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी की ज्ञान कविता इस प्रकार से है कि,

जनवरी के पहले सोमवार को नेशनल थैंक गॉड इट्स मंडे डे के रूप में जाना जाता है।

भगवान का धन्यवाद या शुक्र है कि यह सोमवार का दिन प्रत्येक साल जनवरी के पहले सोमवार को मनाया जाता है। इस दिन को आगामी वर्ष में सोमवार को होने वाली सभी सकारात्मक और अच्छी चीजों घटनाओं कार्यो के बारे में खुशी मनाने के लिए तैयार किया गया था, जैसे की,जीवन मे एक नई नौकरी,नई पदोन्नति,होने वाले सभी वर्षभर के अपने अन्यो के जन्मदिन,सभी छुट्टियां,शुभ तिथि,सरकारी छुट्टियां और आयोजनों की वार्षिक सूची जारी है। यह एक ऐसा दिन भी है, जो नए साल के पहले पूरे सप्ताह से प्रारम्भ होता है, साल में अगले 12 पड़ने वाले लंबे महीनों में आने वाली सभी जीवन उपयोगी कार्यो की चीजों के लिए सकारात्मक भाव भरी आशाये, उन्नतिकारक ऊर्जा,प्रेमिक भरा उत्साह और शुभफलदायी उत्साह के साथ जीवन की यात्रा को आगे बढ़ाता है।हे ईश्वर हम सब आपके दिए वर्ष के प्रारम्भ के इस विशेष दिन की उत्पत्ति की पहचान करने में अज्ञान से भरे असमर्थ थे।यो आपको सदा हर पल धन्यवाद करते है।
इस दिवस पर स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी की ज्ञान कविता इस प्रकार से है कि,

National thenk god it’s Monday
हर सप्ताह प्रारम्भ होता है
सोमवार दिन निकले सूरज।
शुभकामनाएं दे मिलते एक दूजे
ले दे कामनाएं पूरी होने की अरज।।
नववर्ष जनवरी का पहला सोमवार
नई नोकरी पदोउन्नति नव प्यार।
जन्मदिन की खुशियाँ प्रफुल्लित
एक दूजे मिल दे सुंदर उपहार।।
नवजीवन आशाएं खिल महकती
उत्साह भरती नई जीवन यात्रा।
नववर्ष की पहली भौर दिवस बन सोमवार ऊष्मा देता नव मात्रा।।
पूरे वर्ष भरे सकारात्मक शक्ति
पूरे काम करने का ले संकल्प।
आओ मनाये सोमवार दिन पहला
करके शुभकर्म छोड़े बिन कुछ भी अल्प।।
हे ईश्वर ईश्वरी धन्यवाद करें हम
आपके दिए सोम भरे सोमवार दिन।
सदा आपका कल्याण आशीष मिले हम
जीवन उपयोगी बना सके ये दिन।।

जय सत्य ॐ सिद्धायै नमः
स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी
Www.satyasmeemission.org

Post a comment