साल 2020 का पहला चंद्र ग्रहण,जाने इसका प्रभाव क्या होगा:-

भारतीय ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल 2020 में चंद्र ग्रहण को लेकर अनेक प्रचलित पंचांगों में मतभेद बने हैं। कुछ पंचांगों के अनुसार तो इस साल चंद्र ग्रहण होंगे ही नहीं,ओर कुछ पंचांग में साल भर में 4 चंद्र ग्रहण होंगे।ज्योतिष के सिद्ध पंचांग के अनुसार साल 2020 का 10 जनवरी को लगने वाला चन्द्र ग्रहण रात में 10.38 बजे से शुरू होगा। इसका मध्य ओर चरम 12.40 बजे होगा, इसका मोक्ष यानी समापन रात 2.42 बजे पर होगा। ये ग्रहण करीब 4 घंटे 50 मिनट का रहेगा।
ओर इस ग्रहण में चंद्रमा पर राहु की छाया नहीं पड़ेगी।ज्योतिष में राहु एक छाया ग्रह है। धार्मिक मान्यता है कि चंद्र ग्रहण काल में चंद्र पर छाया के रूप में राहु दिखता है, लेकिन इस चन्द्र ग्रहण में राहु की छाया नहीं बनेगी। यो जब छाया ही नहीं पड़ेगी, तो राहु के चन्द्र को ओर चन्द्र से प्रभाववित व्यक्तियों को ग्रसने वाली बात भी नहीं होगी। यो यह ग्रहण केवल उपच्छाया मात्र है।

आओ जाने की,क्यों होता है मांद्य चंद्र ग्रहण,यानी माघ माह में पड़ने वाला चन्द्रग्रहण:-

जब चंद्र पृथ्वी और सूर्य एक सीधी लाइन में आ जाते हैं। तब पृथ्वी की वजह से चंद्र पर सूर्य की रोशनी सीधे नहीं पहुंच पाती है और उधर पृथ्वी की छाया पूरी तरह से चंद्र पर पड़ती है। इस स्थिति को ही चंद्र ग्रहण कहते हैं। जबकि मांद्य चंद्र ग्रहण में चंद्र पृथ्वी और सूर्य एक ऐसी लाइन में रहते हैं, जहां से पृथ्वी की हल्की सी छाया चंद्र पर पड़ती है। ये तीनों ग्रह एक सीधी लाइन में नहीं होते हैं। इस वजह से मांद्य चंद्र ग्रहण की स्थिति बनती है।

तो क्या इस चन्द्र ग्रहण में कोई सूतक नहीं लगेगा,ओर उसका कोई असर नहीं होगा?

इस चंद्र ग्रहण को लेकर किसी भी तरह से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। मांद्य चंद्र ग्रहण के कारण इसमें सूतक काल लागू नहीं होगा।ओर न ही सूतक का प्रारंभ होगा और न ही सूतक का अंत होगा। ज्योतिष के सिद्ध पंचांग के अनुसार इस ग्रहण में किसी भी प्रकार का यम, नियम, सूतक आदि मान्य नहीं है।
फिर भी अनेक ज्योतिष मान्यताओं के चलते चंद्र ग्रहण 2020 का हर राशि पर पड़ेगा ऐसा प्रभाव-
मेष राशि पर असर-
चंद्र ग्रहण 2020 मेष राशि के जातकों के लिए मिलाजुला असर लेकर आएगा। इस ग्रहण की वजह से मेष राशि के जातकों के गिरते पराक्रम में वृद्धि होगी ओर विभागीय ओर पद में प्रगतिशील परिवतर्न होगा, लेकिन परिवार में स्त्री पक्ष या किसी सदस्‍य को कोई कष्‍ट हो सकता है।

वृषभ राशि –
वृषभ राशि के जातकों के लिए चंद्र ग्रहण 2020 अचानक धन ओर कार्य मे हानि के संकेत लेकर आया है। इस दौरान वृषभ राशि के जातकों को चल रही वार्ता के समय, अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए वरना उनका किसी के साथ भी लड़ाई-झगड़ा हो सकता है।

मिथुन राशि-
इस चंद्र ग्रहण का सबसे ज्यादा प्रभाव मिथुन राशि पर ही देखने को मिलेगा। मिथुन राशि के लिए ये चंद्र ग्रहण बहुत हद तक,अच्छा प्रभाव लेकर नहीं आया है। इस राशि के जातकों को इस ग्रहण की वजह से प्रेम और पारिवारिक,सामाजिक स्तर पर मानसिक कष्‍ट या आधिकारिक स्तर में कलह झेलनी पड़ सकती है।

कर्क राशि –
कर्क राशि के जातकों के लिए चंद्र ग्रहण बड़े स्तर पर प्रभावशाली रहने वाला है। ग्रहण की वजह से आपके खर्च में बढ़ोत्तरी तो हो सकती है,पर संग ही लाभ भी होगा साथ ही अचानक से आपको बिना किसी कारण के भी यात्रा पर जाना पड़ सकता है।

सिंह राशि-
यह चंद्र ग्रहण सिंह राशि के जातकों को अप्रत्‍याशित लाभ देने के साथ उनकी आय में भी वृद्धि कर सकता है। इस राशि के जातकों के लिए धन,स्थान और पद प्राप्ति ओर परिवतर्न के योग बन रहे हैं।

कन्या राशि –
कन्‍या राशि के लिए ग्रहण का असर मिला जुला रहने वाला है। इस राशि के जातकों को इस समय अपनी ओर अपने जीवनसाथी की सेहत पर विशेष ध्‍यान देने की जरूरत है। दवाई देख कर खाएं।

तुला राशि-
इस राशि के जातकों के लिए यह ग्रहण अचानक से बहुत कुछ अच्छा समय लेकर नहीं आ रहा है। इस दौरान आपके मान सम्मान में कमी और काम बिगड़ सकते हैं। बात अगर आपके पराक्रम की करें तो वह सामान्‍य रहेगा लेकिन प्रेम और मित्रता या परिवार में व्‍यर्थ का वाद-विवाद हो सकता है।

वृश्चिक राशि-
इस राशि के लिए यह चंद्र ग्रहण किसी अक्समात दुर्घटना और धन हानि के योग बना रहा है। ऐसे में इस राशि के लोगों को इस दौरान लेन देन में ओर कागजो पर साइन करते में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

धनु राशि –
चंद्र ग्रहण का असर इस राशि के जातकों के प्रेम और मित्रता व परिजनों के बनते रिश्‍तों पर खटास देता नजर आ रहा है। परिवार या सहयोगी कारोबारी से आपका विवाद हो सकता है।यात्राओं से सामान्य लाभ और चोरी सम्भव है।

मकर राशि –
मकर राशि के लिए यह चंद्र ग्रहण आगामी माहों में कुछ अच्‍छा योग लेकर आया है। इस दौरान आपके गुप्त ओर प्रत्यक्ष शत्रुओं से,मुकदमों से आपको निजात मिलेगी। लेकिन आपको अपनी सेहत संग दवाइयों का ध्यान रखना होगा। खासकर पानी ओर तरल खाद्य पेय पदार्थों के खाने पीने से होने वाले एलर्जी रोगों को लेकर सतर्कता बरतें।

कुंभ राशि-
कुंभ राशि के लोगों के लिए चंद्र ग्रहण लगभग शुभ फलदायक है। पूर्व या नए प्रेम संबंधों की व्रद्धि के लिए भी समय कुछ नए अनुभवों से भरा रहेगा। हालांकि परिवार में किसी बड़े का स्‍वास्‍थ्‍य खराब हो सकता है।कुछ प्लांनिग से कार्य करें,तो उत्तम फल मिलेगा।

मीन राशि-
इस राशि के लिए यह ग्रहण मिले जुले परिणाम लेकर आया है। इस समय एक तरफ आपका या किसी स्वजन का अचानक से स्‍वास्‍थ्‍य खराब रहेगा तो दूसरी तरफ अचानक से ही आपके लिए व्यापार में नए परिवर्तन के साथ सफलता के योग बनते नजर आ रहे हैं। इस राशि के जातक इस दौरान नए प्रोजेक्ट पर साइन करते में व भूमि या प्रॉपर्टी बेचते समय सतर्कता बरतें।

उपाय:-चन्द्र ग्रहण के समय अखण्ड ज्योत जलाकर अपना गुरु मंत्र का जप अधिक से अधिक करें और रेहि क्रियायोग करें और ऐसा करते में कुछ समय अपने मस्तक के आज्ञाचक्र पर धयान की ऊर्जा को एकत्र करके अपनी मनोकामना को वहां विचार करते उसे पूर्ण होते कल्पना करेंगे तो,अवश्य उत्तम लाभ मिलेगा।चन्द्र ग्रहण के पहले ही जितनी बने उतनी फीकी खीर बनाकर,उसका भोग ग्रहण के प्रारम्भ में पूर्णिमा देवी को लगाए,जप तप कर,फिर ग्रहण के बाद उस खीर से प्रसाद स्वयं भी ग्रहण करें और घर के बाहर के कुत्तों या भिखारियों को दान करें,ग्रहण का फल शुभ रूप में प्राप्त होगा।

इस ग्रहण से पहले एक रेहि क्रियायोग करती भक्त का प्रश्न आया है कि,,

प्रश्न:-गुरु जी,आज 7-1-2020 मंगलवार प्रातः का स्वप्न दर्शन,,,हम दोनों कहीं गए है।वहां मंदिर निर्माण हो रहा है,अभी मंदिर की एक दीवार जिस पर बाहरी और प्रतिमा बनाई गयी है,त्रिदेव की।और पहले उस दीवार पर गुलाबी पेंट हुआ फिर सफ़ेद।उसके बाद हम कहीं गए है और वहां आप मुझे बायीं आइब्रो के ऊपर एक छोटा चक्र जो आज्ञा चक्र से 1इंच बराबर है और उसके आगे एक और छोटा चक्र है।इसके बारे में बताने के लिए आपने गोल घडी उठायी और उसके पीछे की तरफ +का निशान बनाया।इसका क्या अर्थ है?

अर्थ:-उल्टी आंख चन्द्र ग्रहण पड़ने के समय,उस काल समय मे अगतचक्र के अंदर ऊर्जा की जागृति को बताता है,वहां रेहि क्रियायोग करते में ऊर्जा को रोक ध्यान करना चाहिए,तो चन्द्र ग्रहण यानी अपने से विपरीत लिंगी स्त्री या पुरुष या अपने अंदर की इंगला नाड़ी पर पड़ने वाले प्रभाव में शुभत्व प्राप्त होता है।

जय सत्य ॐ सिद्धायै नमः
स्वामी सत्येन्द्र सत्यसाहिब जी
Www.satyasmeemission.org

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Scroll to Top