भारतीय सरकार से जनहित में मेरा अनुरोध है की-
हमारे भारत देश मे अपने देश की मार्शल आर्ट यानी भरतीय युद्धकला के कौशल के सीखने वालो को भी सरकारी सर्विस में विशेष प्राथमिकता ओर छूट मिलनी चाहिए,जिससे हमारे देश की मार्शल आर्ट की बढ़ोतरी सारे देश मे हो,जिससे जनसाधारण लोगो मे अपने उत्तम स्वास्थ्य के साथ साथ आत्मविश्वास व दैनिक अनुशासन की उच्चतर वृद्धि तथा अपनी सुरक्षा के साथ साथ समय पड़ने पर आपातकालीन युद्ध जैसी स्थिति में भी लोग तुरन्त देश के लिए सहायक हो सकेंगे।
ओर इस सम्बंध में सरकार की ओर से भी फिल्में ओर व्यवसायिक स्तर के फ़िल्मी जगत की ओर से भी फिल्में भी बननी चाहिए,नाकि केवल हमारी फिल्में या सीरियलों में हमारे देश की विभिन्न मार्शल आर्ट को किसी कृतिम कलाकार के माध्यम से दर्शाए जाने के स्थान पर उस यद्धकला विद्या के सच्चे गुरुओं के माध्यम से प्रदर्शित होनी चाहिए,ताकि उन् गुरुओं के द्धारा सच्ची युद्धकला कौशल के प्रदर्शन को देख कर जनसाधारण पर सच्चा प्रभाव पड़े और जनसाधरण में उसे सीखने का व्यापक उत्साह उत्पन्न हो,इसे हमारे देश मे बलात्कार ओर अनैतिकता व आतंकी घटनाओं पर भी अब की अपेक्षा नियंत्रण होगा।विशेषकर विद्यार्थियों कन्याओं व घरेलू स्त्री में स्वस्थ और सुरक्षा को लेकर जागरूकता आएगी।
यो इन सब अनेक कारणों को मध्य नजर रखते हुए सरकार से मेरा अनुरोध है,हमारे देश भारत की प्राचीन युद्धकला कौशल के इस विचार पर अवश्य आवश्यक व शीघ्र निश्चित कदम उठाया जाए।
स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी
सत्य ॐ सिद्धाश्रम शनिदेव मन्दिर कोर्ट रोड़ बुलन्दशहर।