भारतीय वायु सेना के विजयी हमले की सफलता को और पाकिस्तान की विफलता को देखते हुए पाकिस्तान की फ़रेब भरी आदतों से सावधान रहने को अपनी कविता के माध्यम से कहते बता रहें हैं- स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी….

भारतीय वायु सेना के विजयी हमले की सफलता को और पाकिस्तान की विफलता को देखते हुए पाकिस्तान की फ़रेब भरी आदतों से सावधान रहने को अपनी कविता के माध्यम से कहते बता रहें हैं- स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी….

!!विजयी अभियान भारत स्वाभिमान!!

!!सावधानी हटी दुर्घटना घटी!!

सावधान रहो ए भारत वालो
दुश्मन हमें अब ताक रहा।
झुलस रहा बदला लेने को
योजना अपनी बना रहा।।
पाक नाम नापाक इरादे
फ़रेब भरे इसके है वादे।
छिप घात लगा हमला आदत है
ये नहीं निभाता कोई क़ायदे।।
दुनियां में हो रही है इसकी
थू थू थू थू नापाक ए देश।
साथ नहीं है कोई इसके
आतंक सरगने रहते इस देश।।
सारी दुनियां परेशान है इससे
यहीं पनपते शैतान नुमाइंदे।
खुदा पाक नाम कर बदनाम
झूठे नापाक करम कर धंधे।।
यो ख़ुशी मनाओ मग़र सजग रह
ख़तरा टला नहीं है देश।
युद्ध के आसार बढ़ेंगे
तैयार रहो सेना संग देश।।
हम डरते नहीं किसी दुश्मन से
हम आर्य हैं विजयी क़ौम।
हम और सेना सदा अजेय है
देश भक्ति बसी है रोम रोम।।

स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी
Www.satyasmeemission. org

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Scroll to Top