पूर्णिमां देवी के व्रत पूजन की भक्ति में शक्ति में शक्ति से हुए भक्तो की सच्ची चमत्कारिक कथा-6:-

पूर्णिमां देवी के व्रत पूजन की भक्ति में शक्ति में शक्ति से हुए भक्तो की सच्ची चमत्कारिक कथा-6:-

चैत्र पूर्णिमां को प्रेम पूर्णिमा व्रत,जो कि पतियों के द्धारा अपनी पत्नियों ओर सन्तान के सभी सुखों ओर प्रेम की प्राप्ति के लिए 19-अप्रैल 2019 दिन शुक्रवार को पांचवीं बार मनाया जाएगा,आप भी अवश्य मनाये..
ओर महावतार सत्यई पूर्णिमां का सदा सुखी रहने वाला वरदान की प्राप्ति करके,आप पर किसी भी प्रकार का ग्रह या काल,पितृ, ग्रहण,शाप आदि दोष हो,वो क्षमा होकर आपको ओर आपके परिजनों को संतान, शिक्षा,नोकरी,कर्ज से मुक्ति,स्वास्थ लाभ,उन्नति,ग्रहस्थ,विवाह सुख,शांति,वैभव,प्रेम और सदमार्ग की प्राप्ति होगी।

ये सत्य कथा-भक्त रोहताश उर्फ़ छोटू और उसकी पत्नी सुनीता- गांव मंगलपुर,ऊंचा गांव ब्लॉक बुलन्दशहर की है,जो पढ़ने में साधारण प्रतीत होगी,पर प्रेरक है की-
इस भक्त को आश्रम की सेवा से जुड़े हुए पुराने भक्त शिवकुमार गुल्ला भाई ‘पेंटर” ने अपने साथ कार्य करते हुए और भारी परेशानियों के चलते की- इसके माँ पिता इसके हिस्से की जमीन मकान और सम्पत्ति सही भाग में नहीं दे रहे थे और ना ही सही फैसला कर रहे थे।इस सम्बन्ध में इस भक्त और इसकी पत्नी ने अनेक ज्योतिषियों और भक्तों के पास जाकर उनके बताये अनेक कठिन उपाय भी किये,पर धन और समय खर्च होने अलावा कोई लाभ नहीं हुआ,भारी निराशा से भर गया और आस्था भी उखड़ गयी,लगा अब कोई सहारा नहीं बचा है!! इसी चिंता को मिटाते हुए भक्त गुल्ला भाई ने-इन दोनों भक्तों को शनिवार को अपने साथ लाकर घी-प्रसाद और गंगा जल लिवा कर गुरु कृपा दीक्षा दिलवाई और पूर्णिमाँ माता की सेवा पूर्णिमा व्रत पालन से श्रद्धाभक्ति से समझा कर जोड़ा।तब ये भक्त प्रत्येक शनिवार को आश्रम में पूर्णिमां माता के दर्शन और शनिदेव मन्दिर की सेवा से जुड़ा- गुरु दीक्षा के कुछ दिन बाद भक्त सुनीता को अनेक दिन भयंकर स्वप्न दिखे की-कोई औरत है,वो गला दबा रही है और घर में कुछ बुरा कर रही है,ये देख इन्होंने गुरु जी से ये सब दर्शन कहे-तब गुरु जी बोले की-ये सब ही तो तुम्हारे जन्मों के बुरे कर्म,शाप आदि के भयंकर रूप द्रश्य है,यो इनसे नहीं डरो! बल्कि और जप करो,जल्दी कृपा हॉगी।तब
ये दोनों भक्त या कभी केवल भक्त रोहताश आता और गुरुदेव से प्रसाद पाता और बिन किसी प्रश्न करे अपनी सेवा देकर अपने गांव चला जाता,यो इसकी इसी मनोभाव सेवा से ही तब कुछ ही समय में इसके साथ भक्ति में शक्ति का दैविक चमत्कार हुआ-इस भक्त के पिता ने इन्हें इनके हिस्से का सही बंटवारा कर सम्पत्ति आदि दे दी।और इसकी पत्नी को सभी बुरे भयंकर स्वप्नों से पीछा छूटा और दैविक कृपा दर्शन भी होने लगे।
और तो और सरकार से जो गरीब योजना के अंतर्गत गांव में केवल इसी अकेले भक्त को ही सरकारी टैक्स माफ़ी और सुविधा मिली है।ये है-

!!सेवा भक्ति करो अविराम !!
!!भक्त करे बस अपना काम!!
!!सेवा कर ले गुरु नाम!!
!!बिगड़े बने बिन कहे काम!!

आप भी श्रीमद् पूर्णिमाँ माता की पूजा और सेवा करते हुए उनकी दिव्य कृपा से जुड़े और अपना जीवन सभी दोषो से मुक्ति पाकर सुखी करें।

मेरी तरहां आप भी प्रति वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी पांचवी बार 19-4-2019 शुक्रवार को प्रेम पूर्णिमां व्रत मनाये ओर घर ग्रहस्थ में सभी सुख पाएं।

चैत्र पूर्णिमां को प्रेम पूर्णिमा व्रत,जो कि पतियों के द्धारा अपनी पत्नियों ओर सन्तान के सभी सुखों ओर प्रेम की प्राप्ति के लिए 19-अप्रैल 2019 दिन शुक्रवार को पांचवीं बार मनाया जाएगा,आप भी अवश्य मनाये।

स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी
जय सत्य ॐ सिद्धायै नमः
Www.satyasmeenission. org

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Scroll to Top