महोब्बते अंजाम का दिन आज
प्यार है,कबूल का दिन आज।
मुस्कराहट की सुबहा खिल कह रही
हैप्पी वेलेंटाइन डे है आज।।
मैं में तू,तुझ में मैं
मिल गए बन ‘हम’ इश्क़ ए तौफा
इस हम के बीच इश्क का भर दम।
ज़िंदगी बन शुरू सुहाना सफ़र
चले कह हैप्पी वेलेंटाइन हमदम।।
खुद के होना गुमान बन गया
एक तू ही है बस तू।
वही हाल दूसरे का भी है
बिन कहे,बस तू ही तू।।
ओर क्या चाहिए इस हमे इश्क़
जो चाहिए वही मिल गया।
मिट गया अधूरापन जिंदगी बन
वही मिल हम बन खिल गया।।
मेरी हमदम मुबारक में
आप भी शामिल हैं ज़नाब।
मर्जी आपकी इस सफ़र संग दे
किसी हम संग,हैप्पी वेलेंटाइन डे ज़नाब।।
सत्यसाहिब जी
Www.satyasmeemission.org