आप अपने गुरु के विषय मे कितना जानते है-इस विषय को लेकर 16 जुलाई 2019 दिन मंगलवार को आने वाली गुरु पूर्णिमां पर्व को आश्रम में मनाने के लिए,उससे पहले अभी से सभी भक्तों की ओर से आपके अपने गुरु जी स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी का आपकी नजर में क्या व्यक्तित्त्व है,आप अपने गुरु जी के विषय मे क्या क्या जानते है??…
इस विषय को लेकर आपसे इस प्रकार के निम्न प्रश्न किये जायेंगे,ओर आपका इंटरव्यू का एक वीडियो बनाया जाएगा…

प्रश्न कुछ इस प्रकार से हैं :-
1-आपके गुरु जी का क्या नाम है?
2-आपके इस गुरु आश्रम का पता क्या है?
3-गुरु जी का जन्मदिन कब होता है?
ओर आपके आश्रम में कौन कौन से मुख्य कार्यक्रम कब कब होते है?
4-अपने गुरु दीक्षा ली है या नहीं? ओर गुरु जी से जुड़ने के बाद गुरु दीक्षा कब ली?
5-क्या आप गुरु का अर्थ जानते है?
6-ओर क्या आप गुरु दीक्षा का क्या अर्थ जानते है?
7-आप शिष्य का क्या अर्थ जानते है?
8-क्या आप शिष्य होने का जो मतलब बता रहे है,उसे अपने पर कहाँ तक अपनाते हुए मानते है?
9-अपने यहां जुड़ने से पहले कौन गुरु बनाये ओर फिर इन् गुरु जी मे ऐसा क्या देखा व अनुभव किया,जो इन्हें अपना गुरु बनाया है?
10-क्या अभी तक आपको गुरु जी ने शिष्य माना है या नहीं?
11-गुरु जी की बताई रेहि क्रिया योग विधि आपको पता है?
12-क्या आप केवल गुरु जी की बताई रेहि क्रिया योग विधि ही करती है या कोई और भी ध्यान विधि करते है?ओर गुरु जी की एक्सरसाइज पफ़स्सि योग करते है?
13-यदि आप रेहि क्रिया योग विधि के करने पर भी ओर ध्यान विधि को क्यो करते है?
14-आपके पूजा घर मे कौन कोन देवी देवता,गुरुओं आदि के चित्र है और क्यो है?
15-क्या आपके पूजाघर में इन गुरु जी का भी चित्र है?
16-क्या आपके पास गुरु जी का रचित सत्यास्मि धर्म ग्रँथ है?
17-क्या आप उसका नियमित पाठ करते है?
ओर साथ ही लोगो को भी बताये सत्यास्मि मिशन का मूल सिद्धांत क्या है?
18-क्या आप गुरु जी की तीन चालीसा-सत्य ॐ पूर्णिमां चालीसा ओर गुरु प्रार्थना चालीसा ओर सत्य ॐ गुरु चालीसा ओर उनकी आरती भी करते है और क्या वे आपको पूरी तरहां याद है?
ओर गुरु जी के रचित भजन आपको याद है?उनमे से कोई एक या अधिक भजन गुनगुनाये?
19-आपके पास गुरु जी के ओर कौन कोन सी पुस्तके है?जैसे योग और प्राणायाम व सम्मोहन से योग निंद्रा आदि?
20-क्या आप आश्रम की साप्ताहिक होने वाली साफ सफाई आदि की किसी सेवा से जुड़े है?
21-क्या आपके बच्चे भी गुरु जी से गुरु मंत्र दीक्षा लिए हुए है या नहीं?
22-आपके कितने रिश्तेदार व परिचित आपके द्धारा गुरुजी से गुरु मन्त्र दीक्षा ले कर जुड़े है?
23-आप गुरु जी के यूटीयूब पर जुड़कर उनकी ज्ञान की वीडियो को देखते व लाइक करके शेयर करते है या नहीं?
24-क्या गुरु जी के बीमार हो जाने पर आप उनकी दवाई व सेवा को आते है या नहीं?
25-गुरु जी की उनके धार्मिक क्रांतिकारी आंदोलनों के चलते अनेक लोग अपनी धार्मिक कट्टरता के कारण उनके विचारों से घोर विरोधी है,तोजब वे गुरु जी के बारे में उनके खिलाफ अनेक व्यर्थ के आरोप लगाते है,तब आप उन्हें कैसे ओर क्या सही जबाब देकर सन्तुष्ट करते है?
26-आपने अभी तक कितने अपने परिचितों को अपनी ओर से अपने गुरु जी का सत्यास्मि धर्म ग्रँथ को भेंट किया है? जबकि सब लोग अपने अपने गुरु जी के ग्रँथ को ओर चालीसा ओर कलेंडर आदि को अपनी ओर से खरीदकर अपने परिचितो को गिप्ट में देते है,क्या आपको नहीं लगता कि आपको भी ऐसे ही खरीदकर लोगों को देना चाहिए?
27-क्या आपके घर या दफ्तर या बिजनिस रूम में गुरु जी की कोई बड़ी फोटो लगी है या नहीं,तो क्यो?
28-आप गुरु की के धार्मिक कार्यो में सहायता को पूरे वर्ष में कितना अधिक से अधिक दान करते है?
29-क्या आप चारो नवरात्रि मनाते है?ओर अन्य दिनों को छोड़कर केवल इन चारों नवरात्रि में अपने गुरु आश्रम में जल रही अखण्ड ज्योत के लिए भी घी देते है या नहीं?
30-क्या आप गुरु जी कही किस बात को बुरा मानकर आश्रम नहीं आये या ऐसा लगता है कि-
गुरु जी में ये कमी है?
31–अंत मे आप अपने गुरु जी के सम्बंध में अपने साथ हुए कोई भी अनुभव को अन्य भक्तो को बताए?
गुरु पूर्णिमा 2019 दिन मंगलवार में 16 जुलाई 2019 को 01:50:24 से पूर्णिमा आरम्भ होकर
17 जुलाई 2019 को 03:10:05 पर पूर्णिमा समाप्त होगी।
जय सत्य ॐ सिद्धायै नमः
इसी सत्यास्मि धर्म ग्रँथ में वर्णित विश्व के अनसुलझे धर्म प्रश्न जिनका उल्लेख वेदों में भी नही किया है,उसमे से एक सबसे मुख्य प्रश्न-क्या अब तक हुए चार पुरुष युगों के बाद केवल प्रलय होगी और उसके बाद फिर से केवल पुरुष में ही युग होंगे या स्त्री के भी युग होंगे या चल रहा है,वो उत्तर क्या है,वो ?..
जो सत्यास्मि मिशन की पहली बार कराई जा रही इस प्रतियोगिता की शुरुवात के माध्यम से सबसे अच्छे प्रमाणिक उत्तर के लिए इस पुरुषकार के देने के साथ किया जा रहा है..
🏵सत्यास्मि पुरुषकार (S.M.avard) 🏆🥇🥈🥉💐…
*Sunday, 12 May
मातृ दिवस 2019 पर …
सत्य ॐ सिद्धाश्रम समिति व ट्रस्ट (रजि.) के अंतर्गत इस बार का विषय है-
“”चार युगों में अंतिम कलियुग समाप्त ओर नारी युग का प्रारम्भ ओर प्रमाण””
पर अपने अपने अनुसंधानिक विचार तथ्यों पर बोलने वाले या बोलने वाली वक्ता को इस सम्मान की एक सुंदर ट्रॉफी ओर धन राशि प्रदान करके सम्मानित किया जाएगा।ओर उसकी कविता या लेख को मिशन की आगामी छपने वाली साहित्यक किताब में प्रकाशित भी किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता के दो स्तर होंगे:-
1:-स्त्री शक्ति मंच।
2:-पुरुष शक्ति मंच।
आयु वर्ग:-
1-15 वर्ष से 25 वर्ष तक।
2:-26 वर्ष से लेकर अधिकतम आयु तक।
अतः जो भी सत्यास्मि परिवार का सदस्य है,वो इस कार्यक्रम में सहभागी होने के लिए अपनी तैयारी प्रारम्भ करते हुए अपना नामांकन यहां इस नम्बर पर करा दे।
श्री मोहित जादोन जी- 89233 16611
माननीय निर्णायकगण श्री गुरुदेव स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी द्धारा नियुक्त आश्रम सदस्य होंगे।
स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी
जय सत्य ॐ सिद्धायै नमः
Www.satyasmeemission.org