कोरोना वायरस (coronavirus) 2020 के किस महीने में बढेगा या घटेगा ओर किस महीने में कब खत्म होगा?,,


अपने ध्यान समाधि में देखें कोरोना वायरस सम्बन्धित भविष्यवाणी के विषय में बता रहें है,,महायोगी त्रिकालद्रष्टा, श्री सदगुरुदेव स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी,,

तो भक्तो,इस सम्बंध में मैने पहले भी अनेक वर्ष पहले देखा ध्यान में भविष्यवाणी को बताया था,पर उसमें बस विश्व विनाश को करता बुढ़िया के बाल जैसा यानी आंके के पौधे के बीज में अनेक रेशे निकले मकड़ी के जैसी आकृति वाले कीटाणुओं को देखा ओर उसकी दवाई की खोज पूरे विश्व में केवल आयुर्वेद ग्रँथ में जामुन के रस के पीने से मनुष्य तुरन्त ठीक होने को और कीटाणु पर डालने से कीटाणु के खत्म होने को देखा था।

ओर चैत्र माह 25 मार्च 2020 की पहली नवरात्रि की दोपहर के समय मैने अपनी ध्यान समाधि में, इस कोरोना वायरस के कब खत्म होने के विषय पर चिंतन करते हुए,एक भविष्यवाणी स्पष्ट सुनी की,मैं अप्रैल के मध्य में,ओर फिर जून के मध्य में कहीं कम होता हुआ तो कहीं ज्यादा हानि देता बढ़ता हुआ बढूंगा ओर आगे पूरी तरहां सितंबर के अंत मे जाऊंगा।अभी मुझे कम से कम 2 से लेकर 4 करोड़ मनुष्यों की बलि लेनी है।तब मेरी शांति होगी,,,

बस इतना ही इस भयावह स्प्ष्ट गूंजती हुई देवय भविष्यवाणी सुनाई के बाद बेचैनी के साथ मेरा ध्यान टूट गया।

तो,तभी उठकर के,इसी भविष्यवाणी को देखे सुने समय का अनुमान अपने ज्योतिषीय ज्ञान से प्रश्न कुंडली बनाकर, ज्योतिषीय गणितीय योगों का अभी अध्ययन किया तो,यही निष्कर्ष निकाला,की,

30 जून को बृहस्पति वक्री अवस्था में एक बार फिर धनु राशि में प्रवेश करेगा और 20 नवंबर तक वहां स्थित रहेगा। ऐसी संभावना है कि मई से सितंबर के बीच में कोरोना वायरस जैसे संक्रामक रोग पर काफी रोकथाम होनी शुरू हो जाएगी, लेकिन तब तक यह लोगों के देश मे इधर से उधर भागने व अपने अपने शहर व गांवों में अपने परिवार घरों की ओर लौटने से संक्रमण फैलने से और भी गंभीर रूप ले चुका होगा।

यो ज्योतिषीय आंकड़े के भी अनुसार,सितंबर के बाद जब बृहस्पति वक्री अवस्था से बाहर निकलेगा और नवंबर में मकर राशि में प्रवेश करेगा, उस समय तक इस रोग पर पूरी  तरह से रोकथाम लग जाने की संभावना दिखाई देती है।

एक बात और, भारत में अन्य देशों के मुक़ाबले यह रोग कम ही फैलने की संभावना है,विशेषकर पूर्वी व पश्विमी भारत के प्रदेश व जिलों में इस रोग में कमी आती जाएगी, क्योंकि अब यहाँ गर्मी का मौसम शुरू हो जायेगा, जबकि विश्व के अन्य देशों में या यहां या वहां के प्रदेशों में,जहाँ ठंड का प्रकोप अधिक है, वहां यह बीमारी तेजी से फैलने की संभावना रहेगी। ऐसे में हमारे देशवासियों को इधर से उधर भागने की कठिन भरी यात्रा करने से पूरी तरहां बचना चाहिए और जहां है,वहीं रहे यो सरकार के लॉक डाउन को पूरी तरहां अपनाते हुए अपने अपने घरों व स्थानों पर रहना चाहिए और विशेषकर ठंडे इलाकों में व सीलन भरे स्थानों में जाने से विशेष रूप से बचना चाहिए।

कुल मिलकर सितंबर के अंत मे कोरोना वायरस अपने ईश्वरीय घर चला जायेगा।

कोरोना वायरस से बचने का सटीक उपाय:-
1-लॉक डाउन का पूरी तरहां अब वर्तमान में 21 दिनों में भी ओर आगे भी पालन करना चाहिए।
2-रेहीक्रियायोग का अभ्यास खूब करें,इससे शरीर मे स्थित सभी नो ग्रह औरउनके चक्र शुद्ध और उर्जावान होंगे,यो जब शरीर मे बहुत प्रतिरोधक शक्ति होगी,तो कोई रोग आपके शरीर पर प्रभावी नहीं होगा।
3-जामुन का रस को थोड़े से गर्म पानी में डालकर दिन में एक बार अवश्य पीये,तो मृत्युजंय तत्व की प्राप्ति होगी
या जामुन का पाउडर या जामुन का सिरके से बने पदार्थ खाये,,
4-तथा दिव्य ओषधियों से युक्त सामग्री ओर अपने सिद्धासिद्ध महामंत्र यानी गुरु मंत्र सत्य ॐ सिद्धायै नमः ईं फट स्वाहा से खूब चारों समय प्रातः,दोपहर,शाम,रात्रि में यज्ञ कीजिये,तो घर और बाहर भी कीटाणुनाशक धुंआ फैलने से ये व अन्य वायरस मारेंगें,आपका ओर अन्य समाज का बचाव होगा।
5-पफ़स्सि व्यायाम करें,स्वस्थ शरीर रहेगा।
6-अपने हाथों को, चहरे को खूब अच्छे कीटाणुनाशक साबुन आदि से धोएं ओर आपस मे दूरी बनाकर चले,भीड़ से बचे।
7-अपनी सरकार द्धारा बनाये गए,सभी सरकारी नियमो का पालन करें।
तो अवश्य आपका कोरोना वायरस से बचाव होकर कल्याण होगा।
शेष कोई और इस या अन्य सम्बन्धित ध्यान समाधि में भविष्यवाणी दिखती या सुनाई आती है तो,आपको आगे सूचित करूँगा,इतने बताये नियमो का सही से पालन करें।

आपके कल्याण को प्रार्थना करते हुए,मेरे आशीर्वाद के साथ,,

जय सत्य ॐ सिद्धायै नमः
स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी
Www.satyasmeemission.org

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Scroll to Top