No comments yet

आज 1 मार्च 2019 को वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्तान से सकुशल स्वदेश वापसी पर सत्यास्मि मिशन की और से भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन की वीरता और बहादुरी तथा सरकार के विजयी पहल पर अपनी कविता के माध्यम से अपनी साहसी सरकार और अभिनन्दन वीर को बंधाई देते हुए स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी कहते हैं की…

आज 1 मार्च 2019 को वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्तान से सकुशल स्वदेश वापसी पर सत्यास्मि मिशन की और से भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन की वीरता और बहादुरी तथा सरकार के विजयी पहल पर अपनी कविता के माध्यम से अपनी साहसी सरकार और अभिनन्दन वीर को बंधाई देते हुए स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी कहते हैं की…

!!अभिनंदन को अभिनंदन!!

जय वीर अभिनंदन भारत
तुम वायु युद्ध में महारथ।
मिंग 21 से कर आक्रमण
F-16 को किया ग़ारत।।
गिरे जरूर तुम पाक सीमा
पर तुम धैर्य बड़ा असीमा।
पकड़े गए मारी गयी गोली
फिर भी मनोबल पड़ा ना धीमा।।
ना कोई राज दिया अपना
न बताने का कर द्रढ़ संकल्प।
कुछ मुख में डाल निगल गए।
शेष पानी में मिटा दिया विकल्प।।
पाक के नापाक लोगों ने
ओछी हरकत खूब दिखाई।
तुमने लगा जय हिन्द के नारे
उन्हें उनकी औक़ात दिखाई।।
पुलवामा का बदला लेना
उद्धेश्य तुम संग सारी सेना।
सरकार डटी खड़ी प्रबल है
समझोता नहीं किसी कीमत होना।।
जनेवा संधि नियम कर लागु
और अंतरराष्टीय दबाब बढ़ाया।
विजयी रही सरकार हमारी
पाक से रिहाई फ़रमान है आया।।
लोट रहे हो वतन तुम अपने
स्वागत है हे सैन्य वीर।
भारत गर्वित तुम पर सारा
विजयी भारत के अभिनंदन वीर।।
न्यायी सरकार का नया है भारत
जो लिख रहा है नित नई इबारत।
देश गर्वित है सरकार अपनी पर
जय जय नए विजयी भारत।।

स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी
जय सत्य ॐ सिद्धायै नमः
Www.satyasmeemission. org

Post a comment